पैसो की बचत कैसे करे | How to Save Money in Hindi | Truelearning
नमस्कार दोस्तो मेरा नाम प्रदीप है और मैं आप सभी का हमारे ब्लॉग चैनल truelearning पर आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ जहाँ पर आप और हम मिलकर financial knowledge की जानकारी को और भी बढ़ाएंगे तथा कुछ और भी नया सीखने की कोशिश करेंगे। इस बार हम आपके लिए पैसों से संबंधित तथा धन बचत को लेकर कुछ tips लाये है दोस्तो पैसों की बचत करने में जो सबसे बड़ी समस्या आती की हम यह कभी शुरू ही नही करते अगर आप सोचते है कि पैसों की बचत हम अगले माह या अगले सप्ताह कर लेंगे तो वह कभी नही आने वाला इसलिए पैसों की बचत शुरू करने के लिए सबसे उचित समय आज है पैसों की बचत को लेकर ऐसी ही और भी समस्याए है जिनके हल हम आपके लिए लेकर आये है तो आइए शुरू करते है Best money-saving tips for everyone:- Spend money wisely :- जी हां दोस्तो पैसा खर्च करना और समझदारी से खर्च करने में बहुत फर्क है जब हम बिना समझदारी के साथ पैसा खर्च करते है जहा हमे जरूरत नही है उदाहरण के लिए- हर 4 से 5 महीने बाद नया फ़ोन खरीदना या बार बार बिना ज़रूरत के शॉपिंग करना इत्यादि वही दूसरी तरफ जब आप समझदारी से पैसा खर्च करते है तब आप सिर्फ जरूरत क...