पैसो की बचत कैसे करे | How to Save Money in Hindi | Truelearning
दोस्तो पैसों की बचत करने में जो सबसे बड़ी समस्या आती की हम यह कभी शुरू ही नही करते अगर आप सोचते है कि पैसों की बचत हम अगले माह या अगले सप्ताह कर लेंगे तो वह कभी नही आने वाला इसलिए पैसों की बचत शुरू करने के लिए सबसे उचित समय आज है
पैसों की बचत को लेकर ऐसी ही और भी समस्याए है जिनके हल हम आपके लिए लेकर आये है तो आइए शुरू करते है
Best money-saving tips for everyone:-
Spend money wisely :- जी हां दोस्तो पैसा खर्च करना और समझदारी से खर्च करने में बहुत फर्क है जब हम बिना समझदारी के साथ पैसा खर्च करते है जहा हमे जरूरत नही है उदाहरण के लिए- हर 4 से 5 महीने बाद नया फ़ोन खरीदना या बार बार बिना ज़रूरत के शॉपिंग करना इत्यादि वही दूसरी तरफ जब आप समझदारी से पैसा खर्च करते है तब आप सिर्फ जरूरत की चीजों पर ही पैसा खर्च करते है जिसकी आपको सच मे जरूरत है उदाहरण- घर का रेंट घर का होम लोन इसयादी
Make grocery budget :- जी हा दोस्तों अगर आप महीने भर के राशन budget बना कर एक साथ खरीदारी करेंगे तो आपके काफी सारे पैसे बाख सकते है जिन्हें आप और दूसरी जरूरी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते है ऐसा कर आप पैसों की बचत का दूसरा पड़ाव पर कर लेंगे
Try to get discount - इस उपाय से आप ज्यादा कुछ तो नही लेकिन थोड़ा बहुत तो बचा ही लेंगे हर चीज में खरीदारी करने पर आप अपनी तनख्वा का 1% से 2% तक बचत करसकते है
Avoid debit card or credit card use cash- दोस्तो जब भी हम शॉपिंग या कही घूमने जाते है या कोई मार्किट में नया फ़ोन आया होता है तो हम सभी अपने बजट से ज्यादा खर्च करते है जिसके लिए हम अक्सर debit card या credit card का इस्तेमाल करते है जिससे हमारे ऊपर और भी कर्ज हो जाता है हम ये नही कह रहे कि आप credit card को इस्तेमाल न करे या फिर उधार न करे बल्कि हम कह रहे है कि आप यह सब मेडिकल emergency और व्यवसाय शुरू करने के लिए ले सकते है
Follow 30,30,30,10% financial rule- दोस्तो यह रूल हर इंसान के लिए बदल सकता है क्योंकि हर इंसान (व्यक्ति ) जरूरत ,स्थिति अलग -अलग है यह rule उनके लिए है जिनके ऊपर debt है जिसे वे अपनी सैलरी को वो चार भौगो में विभाजित कर सकते है उदाहरण-
पहले 30% से आप अपना घर का खर्च चला सकते है
दूसरे 30% से आप अपना जो कर्ज है जैसे फ़ोन की emi इत्यादि निपटा सकते
तीसरा 30% आप अपना पर्सनल खर्च जैसे अपने लिए कपड़े खरीदना , कभी रेस्टुरेंट में जाना घूमने जाना इत्यादि कर सकते है
बाकी 10% को आप कही सेव कर सकते इसके लिए हम आपको सेफ इंवेस्टमेन्ट जैसे FD , mutual fund की सलाह देंगे क्योंकि यह आपको इन्फ्लेशन से आपको बचाएंगे
एक फिर से हम आपको कह रहे है कि यह रूल सबके लिए चेंज हो सकते है किसी के लिए यह 40,40,20 रूल भी हो सकता यह आपकी जरूरत के अनुसार है बदल सकता है
Track your expense- दोस्तो जब हमारी सैलरी आती है तो हम उसे आने से पहले उसे कैसे खर्च कर ये सोचते है जिसमे हम कभी कभी बेफिजूल के खर्चे , शॉपिंग भी शामिल करते है इसलिए आप पहले ये चेक कर की आप हर महीने कितना और कहा पर खर्च कर रहे है कही ऐसा तो नही आप वो चीजे खरीद रहे हो जिनकी आपको जरूरत नही
Save money automatically- इसका मतलब है कि अपना पैसा automatic सेव हो जाए अर्थात जैसे ही महीने की एक फिक्स तारीख को आपका salary का कुछ हिस्सा कही पर सेव हो जाए इसके लिए आप अपने बैंक जाकर sip शुरुआत कर सकते है इसे आप साधारण भाषा खुद को पहले pay करे भी कह सकते है
Invest money- दोस्तो अगर आप इन सब rules को फॉलो करने के बाद पैसा बचा पा रहे है तो इसे आप कही अछि जगहों पर इन्वेस्ट भी करे जिससे आपका पैसा बचत के साथ बड़े भी क्योंकि जैसे -जैसे आपके खर्च बढ़ रहे है वैसे वैसे महगाई भी बढ़ रही है और इस महगाई की मार से आप नही बच सकते इसलिए बेहतर होगा कि आप अपने पैसे को महगाई से ज्यादा बड़े यह काम आपके FD, mutual फण्ड, स्टॉक्स आसानी से कर सकते है
Set investment goal - जी हां दोस्तो बचत करते समय आप यह ज़रूर निश्चित कर की आप बचत क्यों कर रहे है क्योंकि यही आप इस लक्ष्य के बिना आप बचत करेंगे तो शायद आप ऐसा न कर पाए क्योंकि बिना लक्ष्य के आप कही नही पहुचते । बचत का लक्ष्य आपका कुछ भी हो सकता है जैसे गाड़ी खरीदना, घर खरीदना, व्यापार शुरू करने के लिए , वृद्ध के लिए इत्यादि
Increase your income- यदि आप पैसों की बचत और भी अच्छे से करना चाहते है और ऊपर दिए गए सुझावों को और भी अच्छे ढंग से करना चाहते है तो आप को अपनी आय के साधनों एवं अपनी आय को बढ़ाना ही चाहिए इसके लिए आप कोई साइड बिज़नेस भी कर सकते है
आशा करते है कि आपको यह पैसों की बचत को लेकर हमारा यह ब्लॉग how to save money अच्छा लगा होगा और हम आपके लिए ऐसे ही ब्लॉग लाते रहेंगे
हमारे अन्य financial ब्लॉग पड़ने के लिए आप यहां विजिट करे- click here
.jpg)
Comments
Post a Comment