5 best stock screener tool in hindi

 


5 best stock screener tool


आप सभी का हमारे blog true learner पर हार्दिक स्वागत है आज हम सभी screeners के बारे में जाने क़ी कोशिश करेंगे



जैसा कि आपको पता है कि भारत मे 5000 से अधिक कंपनिया शेयर मार्केट में लिस्टेड है अब इन 5000 कंपनियों में से क्वालिटी स्टॉक ढूढने के लिए कंपनी के फंडामेंटल analysis के साथ साथ technical analysis भी करना पड़ता है जिसमे हुम् सभी कंपनी के ratio और indicator को देखते हुए स्टॉक को buy hold एंड sell करते है।


जैसा कि आप सभी को पता है कि stock/equity/share में निवेश करते समय हम सभी को stock research/stock analysis करना चाहिए क्योंकि अच्छे fundamental वाली कंपनी ही हमे long term में अच्छा रिटर्न्स दे सकते है इसलिए अछि कंपनी के स्टॉक रिसर्च के लिए स्टॉक एनेलिसिस टूल की ज़रूरत पड़ती है जिसे screener कहते है


Stock स्क्रीनर से हम कंपनी के balance sheet, profit एंड loss statement financial ratio जैसे साधारण जैसे लेकिन महत्वपूर्ण जानकारी ले सकते हैजिसके आधार पर हम निवेश कर सकते है 


वैसे तो market मै कई सारे screener available हैं लेकिन आज हम 5 best screener बारे मैं बताएंगे जिन्हें आप आसानी से operate कर सकते है


Screener in:. एक फ्री stock anaylisis tool है यह stockmarket में आये नए लोगो के लिए बहुत अच्छा है । यहा पर आप सभी प्रकार के indian स्टॉक के p/e ratio , market capitlisation ,book value,  last 10 से 12 साल का स्टॉक रिकॉर्ड देख सकते है। 

विशेषताए

1 इस्तेमाल करने में आसान

2 pros & cons list section

3 annual & quarterly परिणाम

4 मुफ्त tool

5 अपने अनुसार filter लगाए

6 stock की तुलना कर सकते है

7 stock के बारे में ताजा खबर



2 tricker tape: ticker tape भी एक स्टॉक मार्केट का ही tool है जो official और professional है

Tickertape में 120 से ज्यादा stock फ़िल्टर है जैसे कि PE ratio, market cap, इत्यादि । साथ ही आप stocks को ऊपर से नीचे , घटते से बढ़ाते क्रम में देख सकते है यह tool stock मार्किट में आये नए लोगो के लिए बहुत अच्छा टूल है । 


इसलिए हम इसके बारे में आपको बता रहे है 


1 120 से ज्यादा filter

2 stock संबधित समाचार और जानकारी

3 इस्तेमाल करने में आसान

4 market mode index 


3 money control: मनी कंट्रोल ज्यादातर stock सम्बधी न्यूज़ और stock एनेलिसिस के लिए मशहूर है 


आप यहां पर सभी प्रकार के ratio देख सकते है जिसमे PE RATIO ,EPS ,प्रमोटर होल्डिंग भी देख सकते है ।

Features

1 स्टॉक संबंधी न्यूज़

2 सभी प्रकार के स्टॉक ratio

3 अपनी वॉचलिस्ट बनाए 

4 महत्वपुर्ण इंडिकेटर 

5 स्टॉक्स की अच्छाई और बुराई

6 कंपनी के बारे में जानकारी


4  finology : फिनॉलॉजी एक अच्छा स्क्रीनर होने के साथ साथ यह एक फेमस youtuber प्रांजल कामरा द्वारा  बनाया गया है जो कि एक financial adviser भी है। यह फिनॉलॉजी वेंचर के मालिक है आप इनका चेंनल भी सब्सक्राइब कर सकते है 


फिनॉलॉजी टिकर इस फुल्ली इंडियन स्टॉक स्क्रीनर है। इसमे आप कंपनी की बैलेंस शीट , financial रिपोर्ट, कंपनी profile, और बहुत कुछ ।


Features

1 stock की ताकत और कमजोरिया

2 महत्वपूर्ण रेश्यो

3 all चार्ट

4 company profile

5 टॉप गेनर एंड टॉप लूज़र

6 अन्य स्टॉक के साथ तुलना

7 आकर्षक शेयर होल्डिंग पैटर्न

8 कंपनी एनुअल रिपोर्ट

   & और भी बहुत कुछ


5 investing . com : इंवेस्टिंग .कॉम भी एक stock screener है. यह screener एंड्राइड फ़ोन और कंप्यूटर ब्राउज़र पर भी बड़े ही आराम से चल सकता है. यह screener बहुत से ज़रूरी काम कर सकता है। जैसे की आप इंडियन stocks के साथ साथ फॉरेन stocks भी देख सकते है जैसे:- google, facebook इत्यादि ,


Features

1 हर प्रकार के रेश्यो देखे

2 सभी टेक्निकल analysis और फंडामेंटल

3 stock & market संबंधी न्यूज़

4 daily expert suggestions 

5 stock की पूरी जानकारी

6. प्रमोटर होल्डिंग की जानकारी और भी बहुत कुछ




Comments

Popular posts from this blog

Navya beauty Zone terms & Condition

5 best stock screener tool

Stock market :- Investment or Gambling