Swing Trading in Hindi without technical knowledge

 


1.नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का हमारे ब्लॉग True Leaning पर हार्दिक स्वागत है हमेशा की तरह आज भी हम कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे


अगर आपने हमारे पहले के ब्लॉग:-

5 best investment option in 2021

5 best stock scanner

26 success rules

passive income way to earn

 

2. इन अद्भुत ब्लॉगों को पढ़ने के लिए ऊपर की सुर्खियों पर क्लिक करें


3. अब आगे बढ़ते हैं जैसा कि आपको पता है stock मार्केट में इन्वेस्टमेंट से अच्छे वेल्थ ग्रेट की जा सकती है लेकिन क्या आपको पता है स्टॉक मार्किट में हम स्विंग ट्रेडिंग अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?

आइए जानते है कि स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है

साधारण भाषा में trending 



4. चेतावनी:-यह blog सिर्फ educational blog है इसलिए हम आपको कोई भी buy या sell recommendation नही देंगे। आप जो भी investment करते है स्वयं की research तथा अपने जोखिम पर करे 


आइये जानते है Swing Trading किसे कहते है तथा इसके फायदे एवं नुकसान:-

5:-साधारण भाषा मे swing trading stratagy एक ऐसी stratagy है जिसके अनुसार एक स्टॉक को कुछ हफ़्तों या महीनों के लिए होल्ड किया जाता है जिसमें आप 5% से 10% की profit बनाकर स्टॉक को बेच देते ह।



Swing trading के फायदे:-

1:-intraday के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है

2:-5 से 10% का प्रॉफिट आसानी से हो जाता है

3:-daily खर्च निकाल सकते हो

4:- ज्यादा समय इंतज़ार नही करना पड़ता


Swing trading के नुकसान:-

1.अच्छी wealth नही बन पाती

2.लांग टर्म जितना फॉयदा नही हो पाता है

3अच्छे स्टॉक और शेयर छूट जाते है

4 STCG TAX(Short term capital gain) देना पड़ता है।

5 हर समय मार्किट को चेक करना पड़ता है



6. Swing Trading करने के लिए आपको technical anaylisis का ज्ञान है तो आपके लिए बहुत अच्छी बात है और आपको आसानी होगी लेकिन यदि आपको technical anaylisis नही भी आती तब भी आपको निराश होने की ज़रूरत नही । जी हा आप बिना technical knowledge के भी स्विंग ट्रेडिंग कर सकते है क्योकि इसके बारे में हम आपको कुछ steps बताएंगे जिससे आप आसानी से swing trading कर सकते है।


मुख्य बात:-swing trading,intraday trading, long term investment करने के लिए आपको एक Demat account की आवश्यकता होगी अगर आपके पास demat account नही है तो आप groww के साथ शुरू कर सकते है क्योकि आपको देता है:-

  • 0 account opening फीस 

  • No maintenance charge 

  • लगभग 0 brokrage

  • Customercare सहायता 


अन्य कई सारे लाभ


Groww में निशुल्क demat account खुलवाने हेतु :-click here



Swing trading के बारे में कुछ steps और idea


1.large cap या midcap स्टॉक चुने:-swing trading करते समय हम आपको largecap या फिर midcap stock चुनने को कह रहे है क्योंकि small कैप stock ज्यादातर risky स्टॉक होते है तथा उनमें आपके पैसे डूबने का खतरा ज्यादा होता है इसलिए large cap या midcap stock ही चुने जिनके fundamental स्ट्रांग हो


2.फंडामेंटल स्ट्रांग stock चुने:- swing trading करते समय आप कोशिश करे कि आप fundamental स्ट्रांग शेयर ही चुने जिनकी साले और प्रॉफिट लगातार साल दर साल बाद रहे हो इस तरह के कंपनी के स्टॉक long term और स्विंग ट्रेडिंग दोनों के लिए अच्छा है ।

Note:- swing trading करते समय यदि आप मशहूर कंपनी के स्टॉक चुंयते है तो आपके प्रॉफिट होने के आसार बाद जाते है


3. 52 week स्टॉक price:-यदि आप स्विंग ट्रेडिंग करते है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपका स्टॉक 52 week low और 52 week high के बीच ट्रेडिंग कर रहा हो क्योकि जो स्टॉक यदि 52 week low और 52 week high के बीच मे हो तो स्टॉक आपको सस्ते में मिल सकता है और जब वह स्टॉक वापस से 52 week high के पास पहुचे तब आप उसे बेच दीजिए तथा अपना प्रॉफिट book कीजिए


4. Stock trend:- swing trading करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी स्टॉक में swing trading करना चाह रहे है वह पिछले एक महीने या दो महीने से uptrend में है या down trend में

Stock का trend up है या down इसी आधार पर आपको स्टॉक buy, hold या sell करना चाहिए 


उदाहरण:यदि किसी स्टॉक का trend पिछले मिहिने के मुकाबले down trend में है तो मुमकिन है कि अब वह स्टॉक uptrend में जा सकता है और यदी stock uptrend में है तो down trend में जा सकता है


5. Stock न्यूज़:- जब भी आप swing trading करे तो इस बात का ध्यान रखे कि जिस stock या कंपनी में आप ट्रेडिंग कर रहे है उस कंपनी के बारे में मार्किट या आस पास किसी न्यूज़ चल रही है क्योंकि एक बुरी खबर आपके stock के price को ऊपर या निचे लेकर जा सकती है


6. average stock buying:-जब कभी आप स्विंग ट्रेडिंग करे तो इस बात का ध्यान रखे कि अपना सारा धन एक बार मे ना लगाए क्योकि जब कभी हम swing trading या long term के लिए भी स्टॉक खरीदते है तो तब कभी कभी हालात हमारे साथ नही होते और stock entry price से भी नीचे चला जाता है उस स्थिति में हम स्टॉक गिरने की स्थिति में हम बचे हुए पैसो से स्टॉक के गिरने पर उसे और भी सस्ते दाम पर खरीदकर उसे average कर सकते है इसके लिए आप अपने capital amount को 4 भाग में बात लीजिए स्टॉक का price गिरने पर प्रत्येक भाग को स्टॉक के गिरने पर लगाइये में लगाइये जिससे वो average हो जाए और आपको सस्ता पड़े जिससे आपको profit होने की संभावना बढ़ जाती है जैसे ही stock का प्राइस वापस से average price से ऊपर जाए आप उसे sell कर दीजिए और अपना profit बुक कर लीजिए


निष्कर्ष:- इतना सब पड़ने के बाद हम यह कह सकते है कि swing trading एक अच्छी stratagy है लेकिन यह long term इन्वेस्टमेंट जितनी अछि नही है क्योंकि जितनी welth आप long term investment में बना सकते हो उतनी आप swing trading से नही बना सकते साथ ही आपको मार्किट के उत्तर चढ़ाव पर भी नजर रखनी पड़ती है 


आशा करते है आपको हमारा swing trading के बारे में यह blog पसंद आया होगा


Thank you

Comments

Popular posts from this blog

Navya beauty Zone terms & Condition

5 best stock screener tool

Stock market :- Investment or Gambling