Stock Market VS Mutual Fund || Truelearning



दोस्तो जैसा कि आप सभी जानती है कि जब हम stock market investing के बारे में बात करतद है तो हम दुविधा में पड़ जाते है कि हमे 


Mutual fund  में इंवेस्टिंग करनी चाहिए अथवा stocks में


आज हम सभी इसी बारे में बात करेंगे कि mutual fund और stock में क्या अंतर है 


साथ ही हम stock और म्यूच्यूअल फण्ड के फायदे एवं नुकसान भी जानेंगे 


तो चलिए शुरू करते है


Stock market:- स्टॉक मार्केट समझने हेतु हमे इन दोनों शब्दो को अलग अलग समझना होगा 


Stock को share और equity भी कहा जाता है जिसका अर्थ है company का हिस्सा या उसमें भागेदारी अर्थात कंपनी में मालिकाना हक


जिसको छोटे छोटे भागो में बाटा जाता है 


जिससे आपको कंपनी में कुछ मालिकाना हक मिल जाता है 


सरल भाषा मे एक company के जितने ज्यादा share आपके पास होंगे उतने ही आप ज्यादा उस कंपनी के मालिक होंगे



Stock Market:-  वही जब हम मार्किट शब्द की तरफ ध्यान दे तो इससे हमें ज्ञात होता है कि यह पर खरीदने व बेचने का कार्य होता है


अर्थात हम कह सकते है कि बाजारों और एक्सेचेंजो का समूह जहा पर public listed company  के share खरीदे व बेचे जाते है उसे हम stock market कहते है



Mutual fund:- mutual fund एक ऐसा fund हैं जो asset management companies MMC द्वारा manage किया जाता है जिसमे ये Company कई छोटे छोटे निवेशकों से पैसा जमा करती है और stock , bond,short term debt जैसी security में पैसा निवेश करती है 


अर्थात हम सरल भाषा मे कहे तो mutual fund एक ऐसा fund होता है जहाँ पर stock market expert आपके लिए stock खरीदता व बेचता है बदले में वह आपसे छोटा सा हिस्सा लेता है


अतः इतना सब जानने के बाद हम कह सकते है कि यदि आपके पास स्टॉक मार्केट की जानकारी नही है और न ही सीखने का समय तो आप म्यूच्यूअल फण्ड की ओर रुख कर सकते है


वही दूसरी तरफ आप थोड़ा जोखिम लेकर आप ज्यादा मुनाफा लेना चाहते है तो आप स्टॉक मार्केट सीख सकते है जिसे सीखने आपको कम से कम 6 से 12 महीने कसमे लग सकता है


Stock  में निवेश के लाभ:-

Fund में निवेश के लाभ एवं हानि :-

  1. Stock market में mutual fund के मुकाबले ज्यादा लाभ के अवसर होते है

1) mutual fund डायरेक्ट stock में निवेश करने के मुकाबले कम जोखिम भरा है 

  1. आप जब चाहे अपने stocks को बेच सकते है अर्थात यहाँ पर लिक्विडिटी ज्यादा होती है 

2) Mutual fund को भी आप जब चाहे बेच सकते हो लेकिन इनके सेल्लिंग process में 3 से 4 दिन का समय लगता है 

  1. Stocks में buy या sell पर हमें कोई COMMISSION  नहीं देना पड़ता 

3) Mutual fund में आपको commission देना पड़ता है यह कम या ज्यादा भी हो सकता है 

  1. STOCKS में आपको स्वयं से सब कुछ मैनेज करना पदत्रा है 

4) Mutual fund में stocks मैनेजमेंट का काम mutual fund मेनेजर करता है 

  1. Stocks खरीदने व बेचने के लिए आपको देमाते अकाउंट की जरुरत पड़ती है 

5) Mutual fund के लिए सीधे amc एवं ब्रोच्कर फर्म संपर्क करना पड़ता है 

  1. कोई LOCK IN PERIOD नहीं 

6) Mutual फन डी में टाइम लॉक scheme होती है 



अतः इतना सब जानने के बाद हम यह कह सकते है की यदि आपके पास stocks market की जानकारी नहीं है तो आप mutual fund की तरफ जा सकते है 


वाही दूसरी यदि आप रिस्क लेकर mutual fund से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप stock पिक कर सकते है 


आशा करते है की आप को हमारा यह ब्लॉग पसंद आया होगा 

आप अपने सुझाव हमे कमेंट कर सकते है 


Comments

Popular posts from this blog

Navya beauty Zone terms & Condition

5 best stock screener tool

Stock market :- Investment or Gambling